ED के सामने मुख्यमंत्री की पेशी से पहले एक और मंत्री के घर पर लगे छापे
नई दिल्ली। शराब घोटाले को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ईडी ( प्रवर्तन निदेशालय ) के समक्ष आज पेशी से पहले प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने एक और मंत्री के घर पर छापेमारी की है।
गौरतलब है कि दिल्ली में शराब घोटाले को लेकर ईडी ( ED) की कार्रवाई लगातार चल रही है। पहले डिप्टी सीएम रहे मनीष सिसोदिया को शराब घोटाले में भ्रष्टाचार के मामले में जेल भेजा गया। बीते दिनों भी आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को भी ईडी ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। शराब घोटाले को लेकर दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार परेशानी में फंसती दिखाई दे रही है।
बीते दिनों भी सुप्रीम कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। अब ईडी ने इस शराब घोटाले मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समन भेज कर आज पूछताछ के लिए बुलाया था। अरविंद केजरीवाल को आज ईडी के सामने पेश होना है। इससे पहले ही प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री राजकुमार आनंद के घर पर छापेमारी कर दी है। बताया जाता है कि मंत्री घर सहित कई अन्य जगहों पर भी ईडी छापेमारी कर रही है।