किसानों के दिल्ली कूच के बीच राहुल की हुंकार- हां हम देंगे MSP की...
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के लिए फसलों के न्यूनतम गारंटी मूल्य समेत दर्जन पर मांगों को लेकर कूच कर रहे किसानों की सरकार के साथ रास्ते में हो रही जद्दोजहद के बीच राहुल गांधी की ओर से बड़ा ऐलान करते हुए कहा गया है कि कांग्रेस की सरकार बनने पर हम किसानों को एमएसपी कानून की गारंटी देंगे।
मंगलवार को भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपनी मांगों के लिए राजधानी कूच कर रहे किसानों के आंदोलन के बीच बड़ा ऐलान किया है। राहुल गांधी ने कहा है कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर हम किसानों को एमएसपी की कानूनी गारंटी देंगे।
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया के मुख्य प्लेटफार्म एक्स पर ट्वीट करते हुए कहा है कि किसान भाइयों आज ऐतिहासिक दिन है। कांग्रेस ने हर किसान को फसल पर स्वामीनाथन कमीशन के अनुसार एमएसपी की गारंटी कानूनी गारंटी देने का ऐलान किया है।
हमारा यह कदम देश के 15 करोड़ किसान परिवारों की समृद्धि सुनिश्चित कर उनके जीवन को बदल देगा। राहुल गांधी ने कहा है कि न्याय के पथ पर यह कांग्रेस की पहली गारंटी है।
उल्लेखनीय है कि पंजाब और हरियाणा के किसान एमएसपी पर कानूनी गारंटी समेत अपनी दर्जनभर मांगों को लेकर राजधानी दिल्ली के लिए कूच कर रहे हैं। पंजाब के फतेहगढ़ साहिब से निकले हजारों किसानों का जत्था ट्रैक्टर ट्रालियों एवं ट्रकों में सवार होकर हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर पहुंच चुका है। इस दौरान भारी संख्या में तैनात हरियाणा पुलिस की ओर से किसानों पर आंसू गैस के गोले दागे गए हैं जिसके चलते हालात तनावपूर्ण हो गए।