राहुल ने जहाँ कटवाई थी दाढ़ी और बाल - उस नाई को भेजा सैलून का सामान

राहुल ने जहाँ कटवाई थी दाढ़ी और बाल - उस नाई को भेजा सैलून का सामान

रायबरेली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली के लालगंज में एक नाई को सैलून का सामान भेजा है। यह वही नाई है जहां राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान दाढ़ी और बाल कटवाए थे।

पार्टी के जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने शुक्रवार को बताया कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने लालगंज के एक नाई 'मिथुन' को सैलून से सम्बंधित सामान भिजवाए है। सामान पाकर मिथुन बेहद खुश हुआ है। भेजे गए सामान की किट में एक शैम्पू चेयर, दो हेयर कटिंग चेयर के साथ एक इन्वर्टर बैटरी आदि शामिल है।

लोकसभा चुनाव में प्रचार दौरान राहुल गाँधी ने मिथुन नाई के सैलून में अपनी शेव ट्रिम करवाई थी। बताते है कि राहुल गांधी के आने के बाद से मिथुन की दुकानदारी भी करीब चार गुना बेहतर चलने लगी है। यह सैलून रायबरेली के लालगंज के ब्रजेन्द्र नगर मोहल्ले में न्यू मुंबा देवी हेयर कटिंग सैलून के नाम से स्थित हैं।

राहुल गांधी के आने को याद करके मिथुन भावुक हो जाता है। वह कहता है कि जब श्री गांधी पहली बार उसकी दुकान पर आए तो वह एकबारगी घबरा गया था कि इतना बड़ा नेता उससे दाढ़ी बनवा रहा है। मिथुन ने अपनी दुकान पर राहुल गांधी की दाढ़ी बनवाते हुए फोटो भी लगाई हुई है। मिथुन राहुल गांधी के चुनाव जीतने के बाद उनसे मिलने भी गया था। उसने बताया कि राहुल गांधी जिस कुर्सी पर बैठे थे उसे कुछ लोगो ने खरीदने की पेशकश की थी लेकिन मिथुन ने साफ मना कर दिया। उसका कहना है कि इस कुर्सी को कभी किसी कीमत पर भी नही बेचेगा। हां अगर यह खराब या टूट जाएगी तो भी इसे मरम्मत करवा कर खुद के पास ही रखेगा।

बहरहाल राहुल गांधी द्वारा चुनाव जीतने के बाद सैलून और उसके नाई को याद रखना और उसे गिफ्ट देना आसपास चर्चा का विषय बना हुआ है।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top