बोले राहुल-लाभ का निजीकरण और नुकसान का राष्ट्रीयकरण कर रही सरकार

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कई सरकारी बैंकों के कर्मचारियों की दो दिवसीय हड़ताल को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया है कि सरकार द्वारा सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को सांठगांठ वाले पूंजीपतियों के हाथों बेचना देश की वित्तीय सुरक्षा के साथ समझौता होगा। उन्होंने बैंकों के निजीकरण के खिलाफ हड़ताल कर रहे बैंक कर्मचारियों के साथ अपनी एकजुटता प्रकट करते हुए दावा किया कि सरकार लाभ का निजीकरण करते हुए नुकसान का राष्ट्रीयकरण कर रही है।
मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया है कि केंद्र सरकार लाभ का निजीकरण और नुकसान का राष्ट्रीयकरण कर रही है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को पूंजीपतियों के हाथों में बेचना भारत की वित्तीय सुरक्षा के साथ समझौता करना होगा। गौरतलब है कि सार्वजनिक क्षेत्र के दो और बैंकों का निजीकरण किए जाने के सरकार के प्रस्ताव के विरोध में सरकारी बैंकों द्वारा की जा रही हड़ताल के पहले दिन की तरह दूसरे दिन भी बैंकिंग कामकाज बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। हड़ताल के चलते सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में नगदी निकासी, जमा, चेक समाशोधन और कारोबारी लेनदेन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है।
गौरतलब है कि 9 यूनियनों के संगठन यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने 15 और 16 मार्च को दो दिवसीय हड़ताल का आह्वान किया है। यूनियन का दावा है कि इस दो दिवसीय हड़ताल में विभिन्न बैंकों के करीब 10 लाख बैंक कर्मचारी और अधिकारी शामिल है।

