बोले राहुल अलोकतांत्रिक तरीके से चल रही संसद- मुझे सदन में नहीं.....

नई दिल्ली। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि अलोकतांत्रिक तरीके से संसद को चलाया जा रहा है और मुझे लोकसभा में बोलने नहीं दिया जाता है।
बुधवार को राजधानी दिल्ली में चल रहे संसद के बजट सत्र के फेस-2 के 11वें दिन लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि मुझे सदन के भीतर बोलने नहीं दिया जाता है। अलोकतांत्रिक तरीके से संसद को चलाते हुए विपक्ष की आवाज को पूरी तरह से दबाया जा रहा है।
उन्होंने कहा है कि विपक्षी सांसदों की ओर से सदन में पूछे जाने वाले सवालों का जवाब नहीं दिया जाता है, संसद केवल केंद्र सरकार के लिए संचालित की जा रही।
उधर संसद की कार्यवाही को लेकर चल रही गहमागहमी के बीच विपक्ष के 70 सांसदों ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से मुलाकात करते हुए विपक्षी सांसदों को सदन में नहीं बोलते दिए जाने को लेकर गहरी नाराजगी जताई है।
राहुल गांधी ने कहा है कि मुझे नहीं पता कि क्या हुआ? मैं जैसे ही सदन में खड़ा हुआ और कहा कि मुझे बोलने दीजिए तो स्पीकर ने एक शब्द भी नहीं बोला और वह घूम कर चले गए तथा उन्होंने सदन को स्थगित कर दिया। जबकि मैंने ऐसा कुछ नहीं किया था जिसके चलते सदन की कार्यवाही को बंद करना पड़े।
उन्होंने बताया है कि मैं बिल्कुल शांति से बैठा था और मैं एक भी शब्द अपने मुंह से नहीं निकाला।