बोले राहुल- ना वैक्सीन, ना रोजगार, जनता झेले कोरोना की मार

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना से पीड़ित लोगों के लिए विदेशों से मिल रही सहायता के वितरण में पारदर्शिता को लेकर सवाल उठाते हुए बुधवार को कहा कि यह मदद कहां जा रही है। इस बारे में सरकार को जवाब देना चाहिए।
बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर "कोविड को लेकर विदेशी सहायता से जुड़े सवाल को लेकर सरकार से पूछा है कि भारत ने विदेशों से कितना मदद प्राप्त की। कहां है वह सहायता। इस मदद का लाभ किन-किन लोगो को मिल रहा है। राज्यों को उसका आवंटन कैसे किया जा रहा है। इस काम में पारदर्शिता क्यों नहीं है। भारत सरकार के पास इनका कोई जवाब है?"
इससे पहले कांगेस नेता राहुल गांधी ने कोरोन के खिलाफ लडी जा रही लड़ाई में केंद्र सरकार को असफल बताते हुए कहा,"ना वैक्सीन, ना रोजगार, जनता झेले कोरोना की मार, बिलकुल फेल मोदी सरकार!"
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोरोना सहायता को लेकर ऐसे समय पर सवाल उठाये है जब देश में पिछले तीन दिनों से कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट के बाद पिछले 24 घंटों में फिर नये मामले बढ़े हैं। लेकिन इसके बावजूद 3.38 लाख से अधिक रिकार्ड संख्या में मरीजों के स्वस्थ होने से रिकवरी दर में वृद्धि और सक्रिय मामलों की दर में कमी आयी है।
इस बीच मंगलवार को 14 लाख 84 हजार 989 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये। देश में अब तक 16 करोड़ 04 लाख , 94 हजार 188 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
एक अप्रैल को कोरोना संक्रमण के चार लाख 01 हजार 933 मामले दर्ज किये गये थे , जो विश्व भर में दैनिक मामलों में सर्वाधिक रही । इसके बाद दैनिक मामलों में आंशिक गिरावट के साथ दो अप्रैल को 3.92 लाख , तीन अप्रैल को 3.68 लाख तथा चार अप्रैल को 3.57 लाख मामले सामने आये थे।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 3,82,315 नये मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर दो करोड़ 06 लाख 65 हजार 148 हो गया। सक्रिय मामलों में लगातार बढ़ोतरी से इनकी संख्या 34,87,229 हो गयी है । दूसरी तरफ रिकाॅर्ड 3,38,439 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक एक करोड़ 69 लाख 731 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। इसी अवधि में 3780 मरीज अपनी जान गंवा बैठे और इस बीमारी से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 2,26,188 हो गया है।