स्वतंत्रता दिवस समारोह में राहुल को मिली आखिरी सीट- सफाई में बोली...

स्वतंत्रता दिवस समारोह में राहुल को मिली आखिरी सीट- सफाई में बोली...

नई दिल्ली। 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आयोजित किए गए समारोह के दौरान राहुल गांधी को आखिरी में सीट दिए जाने को लेकर हुए विवाद के बाद सरकार की ओर से दी गई सफाई में कहा गया है कि आगे की सीट ओलिंपिक खिलाड़ियों के लिए रिजर्व थी।

बृहस्पतिवार को 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ऐतिहासिक लाल किले पर आयोजित किए गए समारोह के दौरान लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के सीटिंग अरेंजमेंट का मामला विवादों में घिर गया है। ओलिंपिक खिलाड़ियों के बाद राहुल गांधी को पीछे की तरफ दूसरी लाइन में दी गई सीट के मामले को लेकर जब चौतरफा विवाद हुआ तो सरकार की ओर से दी गई सफाई में कहा गया है कि राहुल गांधी को पीछे की सीट इसलिए दी गई थी क्योंकि आगे की सिम ओलिंपिक खिलाड़ियों के लिए रिजर्व की गई थी।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2014 बाद के बाद से आज ऐसा पहला मौका था जब राहुल गांधी विपक्ष के नेता के रूप में स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। राहुल गांधी को पीछे की तरफ दूसरी पंक्ति में सीट दिए जाने का वीडियो वायरल होने के बाद कहां जाने लगा था कि 233 सांसदों के प्रतिनिधि का स्वतंत्रता दिवस समारोह में अपमान किया गया है।

epmty
epmty
Top