राहुल गांधी पदयात्रा 24 मिनट में ही खत्म-1 किलोमीटर चलने के बाद...

पटना। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं सांसद राहुल गांधी की पदयात्रा 24 मिनट के भीतर ही खत्म हो गई। कन्हैया कुमार की पलायन रोको और नौकरी दो यात्रा में 1 किलोमीटर पैदल चलने के बाद कांग्रेस सांसद बेगूसराय से रवाना हो गए। इस दौरान प्रस्तावित नुक्कड़ सभा को भी उन्होंने संबोधित नहीं किया।
सोमवार को बेगूसराय पहुंचे कांग्रेस सांसद एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बेगूसराय में अपनी पद यात्रा को केवल 24 मिनट में खत्म करते हुए शायद एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है।
बेगूसराय पहुंचे राहुल गांधी पार्टी नेता कन्हैया कुमार की ओर से आरंभ की गई पलायन रोको एवं नौकरी दो यात्रा में शामिल हुए थे और तकरीबन 1 किलोमीटर पैदल चलने के बाद ही उन्होंने अपनी पदयात्रा को खत्म कर दिया।
इस दौरान राहुल गांधी बेगूसराय में प्रस्तावित एक नुक्कड़ सभा को भी संबोधित करने वाले थे लेकिन ऐन मौके पर राहुल गांधी के यहां से रवाना होने की वजह से सभा को कैंसिल करना पड़ा है।
बेगूसराय में राहुल गांधी का प्रातः 11:00 से लेकर 11:45 तक का कार्यक्रम निर्धारित था, इस दौरान उन्हें पदयात्रा में शामिल होने के साथ ही नुक्कड़ सभा को भी संबोधित करना था। परंतु निर्धारित किए गए समय से पहले ही राहुल गांधी बेगूसराय से पटना के लिए रवाना हो गए।