राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर केरल पहुंचे

वायनाड। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और वायनाड से सांसद राहुल गांधी बुधवार को अपने लोकसभा क्षेत्र में दो दिवसीय दौरे पर केरल पहुंचे। कांग्रेस नेता आज सुबह यहां काईपुर हवाई अड्डे पर पहुंचे थे। वह पूर्व विधायक सी मोयिनकुट्टी की स्मृति सभा में शामिल होने के लिए थामारासेरी के लिए रवाना हुए, जो यहां के पास पैरिश हॉल, एंगापुझा में आयोजित किया जाएगा और राहुल ब्रिगेड एम्बुलेंस को भी हरी झंडी दिखाएंगे।
बाद में वह शाम को पोझुथाना में विधायक टी सिद्दीकी के विधायक कार्यालय का उद्घाटन करेंगे और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्मित अचूर-चठोठ रोड का उद्घाटन करेंगे।
वार्ता
Next Story
epmty
epmty