राहुल ने अंबाला से चंडीगढ़ तक ट्रक में भरा फर्राटा- ड्राइवर से की...

चंडीगढ़। कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष रही सोनिया गांधी से शिमला में मिलने के लिए जा रहे उनके बेटे राहुल गांधी ने अंबाला से लेकर चंडीगढ़ तक 50 किलोमीटर का सफर ट्रक में बैठकर तय किया। इस दौरान राहुल गांधी ने ट्रक चालक से ड्राइवरों के सामने आने वाली समस्याओं को लेकर गंभीरता के साथ बातचीत की।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी शिमला में प्रवास कर रही अपनी मां सोनिया गांधी से मिलने के लिए सोमवार की सवेरे राजधानी दिल्ली से कार में सवार होकर निकले थे। रास्ते में अंबाला सिटी पहुंचकर राहुल गांधी ने श्रीमंजी साहब गुरुद्वारे पर एक ट्रक को हाथ देकर रुकवाया इससे पहले उन्होंने गुरुद्वारे में माथा टेका और कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बातचीत करने के बाद उन्होंने गुरुद्वारे में लंगर का प्रसाद भी ग्रहण किया।
इस दौरान अंबाला से चंडीगढ़ के लिए ट्रक में सवार हुए राहुल गांधी ने ट्रक के चालक से ड्राइवरों के सामने आने वाली समस्याओं को लेकर गंभीरता से बातचीत की। राहुल गांधी के ट्रक से सफर का एक वीडियो कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसे अब जमकर देखा जा रहा है।