टीके की कमी को लेकर राहुल का फिर सरकार पर हमला

टीके की कमी को लेकर राहुल का फिर सरकार पर हमला

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में कोरोना के इलाज के लिए वैक्सीन की कमी को लेकर सरकार पर बुधवार को फिर हमला किया और तंज कसते हुए कहा कि उसके पास जुमले तो बहुत हैं लेकिन वैक्सीन नहीं है।

राहुल गांधी ने ट्वीट किया 'जुमले हैं वैक्सीन नहीं।'

इसके साथ ही उन्होंने एक दैनिक में छपी खबर को भी पोस्ट किया जिसमे 'राज्यों के पास कम पड़ी वैक्सीन' शीर्षक से कहा गया है कि दिल्ली सहित कई राज्यों में वैक्सीन की कमी के चलते टीकाकरण पर असर। मध्यप्रदेश में वैक्सीन की पिछले एक दिन में केवल 38 हजार खुराख दी गई।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top