रघुवर दास ने मुख्यमंत्री से ST जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने का अनुरोध

रघुवर दास ने मुख्यमंत्री से ST जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने का अनुरोध

रांची। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर स्थापित रीति रिवाज, पारंपरिक वेशभूषा और परंपराओं को माननेवाले अनुसूचित जनजाति समाज के लोगों को ही एसटी जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने का अनुरोध किया है।

केरल हाई कोर्ट के निर्णय का हवाला देते हुए श्री दास ने आज मुख्यमंत्री श्री सोरेन से कार्मिक विभाग को इस संबंध में पत्र जारी करने संबंधी निर्देश देने का आग्रह किया है।

दास ने कहा कि श्री सोरेन अनुसूचित जनजाति समाज से आते हैं। जनजातीय समाज ने बड़े भरोसे के साथ आपको मुख्यमंत्री के पद पर बैठाया था, लेकिन अब वो छला महसूस कर रहे हैं। जनजातीय समाज आप से अपेक्षा करता है कि उसके साथ न्याय हो, लेकिन अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि मुख्यमंत्री बनने के साथ सबसे अधिक विश्वासघात आपने जनजातीय समाज के साथ ही किया है। ये बात किसी से छिपी नहीं है कि जनजातीय समाज को आज झारखंड में किस खराब दौर से गुजर रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top