गरीब छात्रों के लिए राधे माँ बन गई वॉरियर

गरीब छात्रों के लिए राधे माँ बन गई वॉरियर

गोरखपुर। श्री राधे माँ चैरिटेबल सोसायटी ने उत्तर प्रदेश के गोरखपुर मंडल के आनंद नगर कस्बे में स्थित मोती राम द्विवेदी जनता इंटर कॉलेज के गरीब छात्रों के लिए 1200 एन 95 मास्क भेंट किये हैं।

संस्थान ने आज यहां बताया कि "जब भी विद्यालय आयें मास्क जरुर लगाये" कार्यक्रम के तहत उसके प्रबंधक चन्द्र प्रकाश द्विवेदी के नेतृत्व में छात्रों के बीच मास्क का वितरण किया गया। कोविड-19 महामारी से बचने के लिए लगभग 12 सौ मास्क का वितरण किया गया।

मोती राम द्विवेदी ने कहा कि कई बार छात्र विद्यालय आने के लिए मास्क का उपयोग नहीं कर रहे थे। इस सबंध विद्यालय प्रबंधन ने श्री राधे मॉ चैरिटेबल सोसायटी नयी दिल्ली को पत्र लिखा। पत्र के जवाब के साथ छात्रों के लिए सोसायटी ने लगभग 12 सौ एन- 95 मास्क भेजे। विद्यालय में मास्क वितरण के साथ कोविड-19 से बचाव के लिए बार- बार साबुन से हाथ धोने तथा सैनिटाइजर का उपयोग करने को लेकर भी छात्रों को जागरूक किया गया।

Next Story
epmty
epmty
Top