मोदी सरकार के मंत्री की राष्ट्रीयता पर राज्यसभा में उठे सवाल-मचा हंगामा
नई दिल्ली। हाल ही में हुए मोदी कैबिनेट के विस्तार में बतौर गृह राज्यमंत्री शपथ ग्रहण करने वाले पश्चिम बंगाल के निसिथ प्रमाणिक की राष्ट्रीयता को लेकर आज राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ। टीएमसी के शुभेंदु शेखर राय द्वारा गृह राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक की राष्ट्रीयता पर सवाल उठाए जाने के बाद राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ।
सोमवार को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में गृह राज्य मंत्री के पद पर तैनात निसिथ प्रमाणिक की राष्ट्रीयता पर टीएमसी के शुभेंदु शेखर राय ने सवालिया निशान खड़े कर दिए। जिसके बाद राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ। इससे पहले असम कांग्रेस प्रमुख और राज्यसभा सांसद रिपुन बोरा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नवनियुक्त केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक की राष्ट्रीयता की जांच कराने का आग्रह किया था। बोरा ने कहा था कि मीडिया के एक वर्ग ने आरोप लगाया है कि गृह राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक बांग्लादेशी नागरिक है। 16 जुलाई को कांग्रेस सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर इस मामले की जांच कराने का आग्रह किया था। बोरा ने पीएम को लिखे अपने पत्र में कहा है कि मैं आपसे निसिथ प्रमाणिक के वास्तविक जन्म स्थान और राष्ट्रीयता के बारे में सबसे पारदर्शी तरीके से जांच कराने और पूरे मामले को स्पष्ट करने का आग्रह करता हूं। क्योंकि यह पूरे देश में भ्रम की स्थिति पैदा करता है।