मंत्री के फाइल लेकर भागने पर पूछा सवाल- प्रेसवार्ता छोड़ गए कृषिमंत्री

मंत्री के फाइल लेकर भागने पर पूछा सवाल- प्रेसवार्ता छोड़ गए कृषिमंत्री

वाराणसी। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री द्वारा अवैध शस्त्र रखने के मामले में दोषी ठहराते ही अदालत से जजमेंट की फाइल लेकर भागने के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब देने के बजाय राज्य के कृषि मंत्री मुस्कुराते हुए कुर्सी से खड़े हो गए और तुरंत प्रेस कॉन्फ्रेंस छोड़कर बाहर चले गए।

दरअसल रविवार को वाराणसी के सर्किट हाउस में पहुंचे राज्य सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही का जब आज मीडिया कर्मियों के साथ बातचीत करने का मूड हुआ तो सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता बुलाई गई। महानगर के प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया कर्मी जब कृषि मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे तो एक पत्रकार में कृषि मंत्री के सामने कैबिनेट मंत्री राकेश सचान द्वारा अदालत की ओर से दोषी ठहराए जाने के बाद कोर्ट से फाइल लेकर भागने का मामला दाग दिया।

पत्रकार ने जब यह पूछा कि अदालत की ओर से अवैध शस्त्र मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद मंत्री राकेश सचान कोर्ट से फाइल लेकर क्यों भाग निकले? इस पर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही मुस्कुराते हुए अपनी कुर्सी से उठे और पत्रकार द्वारा पूछे गये सवाल का जवाब देने के बजाय प्रेस कॉन्फ्रेंस को छोड़कर बाहर चले गए।

प्रदेश सरकार के कद्दावर एवं वरिष्ठ मंत्री सूर्य प्रताप शाही के इस तरह से प्रेस वार्ता को छोड़कर चले जाना अब भाजपा नेताओं के साथ अन्य लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top