PWD मंत्री का इमरान मसूद को चेलेंज- बेटा क्षत्रिय कुल में जन्मा हूं...

PWD मंत्री का इमरान मसूद को चेलेंज- बेटा क्षत्रिय कुल में जन्मा हूं...

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के लोक निर्माण विभाग राज्य मंत्री ने भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा में कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद को लेकर एक बड़ा चैलेंज कर दिया है, जिसे लेकर अब राजनीतिक हल्का में अब तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।

दरअसल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के लोक निर्माण विभाग राज्य मंत्री एवं देवबंद विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक सहारनपुर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी द्वारा अपना उम्मीदवार बनाए गए राघव लखनपाल शर्मा के पक्ष में 9 अप्रैल को आयोजित की गई जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे।

इस दौरान पीडब्ल्यूडी मंत्री ने लोगों को संबोधित करते हुए अचानक में उत्तेजित होकर कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद को लेकर चैलेंज देते हुए कहा कि बेटा क्षत्रिय कुल में जन्मा हूं और रघुकुल का वंशज हूं। महाराणा प्रताप की सौगंध खाता हूं, समय रख लेना, जहां तू कहेगा वहीं तेरे ही समाज के बीच आकर तुझे जवाब दे दूंगा।

वैसे पीडब्ल्यूडी मंत्री द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद को यह चैलेंज किस बात को लेकर दिया है? इसका तो पूरी तरह से उन्होंने खुलासा नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि सहारनपुर के कस्बा नानौता में पिछले दिनों आयोजित किए गए क्षत्रिय समाज महाकुंभ की पंचायत के दौरान इमरान मसूद ने दावा किया था कि राजपूत समाज ने उन्हें समर्थन दिया है। इसी के बाद राज्य मंत्री का यह बयान सामने आया है।

पीडब्ल्यूडी मंत्री का दो मिनट 39 सेकंड का वीडियो जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसमें मंत्री कह रहे हैं कि यह सामने बैठा हुआ वह समाज है, जिसने अकबर, गौरी और बाबर से लड़ाई लड़ी है।

क्षत्रिय समाज उस दल के साथ जाएगा, जिसे समाज के महापुरुषों को सम्मान दिया है। क्षत्रिय राजाओं ने हिंदू धर्म के सम्मान के लिए लड़ाई लड़ी है और क्षत्रिय समाज आज भी हिंदू समाज के साथ खड़ा है। उल्लेखनीय है कि इस बार क्षत्रिय समाज जगह-जगह बीजेपी के खिलाफ खड़ा हुआ दिखाई दे रहा है, जिसके चलते भाजपा नेताओं को डैमेज कंट्रोल के लिए लगाया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top