दंगों को फ्रंट पर रखकर बोले अमित शाह- नहीं तो मुजफ्फरनगर फिर से जल उठेगा

दंगों को फ्रंट पर रखकर बोले अमित शाह- नहीं तो मुजफ्फरनगर फिर से जल उठेगा

मुजफ्फरनगर। शुक्रवार को सपा मुखिया एवं यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और रालोद प्रमुख चौधरी जयंत सिंह ने मुजफ्फरनगर में प्रेस कांफ्रेंस की। अगले दिन शनिवार को देश के गृहमंत्री अमित शाह सुबह जनपद मुजफ्फरनगर पहुंचे। उन्होंने मौजूदा विधायक एवं भाजपा प्रत्याशी कपिलदेव अग्रवाल के पक्ष मे वोट मांगे। अमित शाह ने अखिलेश यादव और बसपा प्रमुख मायावती पर हमला बोलते हुए कहा कि मायावती सिर्फ अपनी जाति की बात करती थी और सपा सरकार में कानून व्यवस्था ठीक नहीं रह पाई है।

गृहमंत्री अमित शाह ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अखिलेश यादव कल यहां पर आये थे लेकिन उनको जाज भी नहीं आती कि वह कहकर गये हैं कि कानून व्यवस्था की स्थिति ठीक नहीं है। उन्होंने अखिलेश यादव को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आप में हिम्मत हो तो अपने समय के आंकडे लकर कल प्रेसवार्ता करिये। उन्होंने कहा कि आपके कार्यकाल के मुकाबले बीजेपी कार्यकाल में डकैती में 70, लूट में 69, मर्डर में 30, अपहरण में करीब 35 और रेप में 30 से अधिक की कमी हुई है। उन्होंने कहा कि अखिलेश बाबू आते थे तो वह गुंडा, माफिया और तुष्टिकरण की बात करते थे। इसके अलावा अमित शाह ने मायावती और कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी आती थी तो वह परिवार की बात करती थी और बहनजी की पार्टी आती थी तो वह सिर्फ अपनी जाति की बात करती थी।

अमित शाह ने दंगो को आगे रखते हुए कहा कि क्या आप सब दंगो को भूल गये है अगर नहीं भूले तो वोट देने की गलती मत करना, नहीं तो मुजफ्फरनगर फिर से जल उठेगा। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में गुंडे, माफियाओं ने सूबे को अपने कब्जे में कर रखा था। प्रत्येक ओर लोग असुरक्षित थे। उन्होंने कहा कि यही वो मुजफ्फरनगर है, जिसने यूपी में भाजपा की प्रचंड बहुमत की सरकार आई थी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के आने के बाद प्रदेश के सारे गुंडे व माफियाओं को बाउंड्री के पार कर दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top