सदन के बाहर धक्का मुक्की- सीढ़ियों से गिरे बीजेपी सांसद- राहुल पर लगा

नई दिल्ली। डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के अपमान के आरोपों को लेकर संसद के भीतर और बाहर मचे घमासान के बीच भारतीय जनता पार्टी के सांसद की सीढ़ियों से गिर गए हैं। सिर में चोट लगने की वजह से बीजेपी सांसद को व्हील चेयर पर बैठाकर ट्रीटमेंट के लिए ले जाया गया है। भाजपा सांसद का आरोप है कि नेता प्रतिपक्ष की धक्का मुक्की की वजह से वह गिरे हैं।
बृहस्पतिवार को उड़ीसा की बालासोर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रताप सिंह सारंगी संसद की सीढ़ियों से गिरकर जख्मी हो गए हैं। सिर में चोट लगने की वजह से बीजेपी सांसद को व्हील चेयर पर बैठाकर ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल ले जाया गया है। इस बीच सिर में चोट लगे से जख्मी होने को लेकर बीजेपी सांसद प्रताप सिंह सारंगी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा की गई धक्का मुक्की की वजह से वह संसद की सीढ़ियों से गिरे हैं।
बीजेपी सांसद ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी ने एक अन्य सांसद को धक्का दिया था जो उनके ऊपर गिरे और उनके साथ वह भी संसद की सीढ़ियों से गिरकर घायल हो गए हैं। भाजपा सांसद पीयूष गोयल, प्रहलाद जोशी और कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान सीढ़ियों से गिरकर घायल हुए भाजपा सांसद को देखने के लिए राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचे हैं। उधर राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि संसद में एंट्री करते समय भारतीय जनता पार्टी के सांसदों ने उन्हें धमकाया और संसद के मुख्य द्वार पर भाजपा सांसदों के जमावडे की वजह से उन्हें संसद के अंदर जाने में परेशानी हुई।
इसी बीच कांग्रेस के अखिल भारतीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आरोप लगाते हुए कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के सांसदों द्वारा लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और उनकी बहन सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ संसद के बाहर धक्का मुक्की की गई है।