विधानसभा का शुद्धीकरण- गंगाजल एवं गोमूत्र छिडका- हवन पूजन कर पढी..
बंगलुरु। विधानसभा चुनाव में बहुमत के साथ जीत हासिल करते हुए भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से बेदखल करने वाली कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विधानसभा भवन का गंगाजल और गौमूत्र से शुद्धिकरण किया और हवन पूजन के बाद हनुमान चालीसा का पाठ किया।
सोमवार को कांग्रेस की ओर से कर्नाटक विधानसभा का शुद्धिकरण किया गया है। कांग्रेस के आला नेताओं ने मंत्रोच्चार के बीच कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा भवन में गंगाजल एवं गोमूत्र छिडककर उसे पवित्र किया और हवन पूजन के बाद हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए हनुमान जी से राज्य के विकास की मन्नत मांगी। कांग्रेस का कहना था कि भारतीय जनता पार्टी ने अपने भ्रष्टाचार से राज्य विधानसभा को प्रदूषित कर दिया था।
कर्नाटक के डिप्टी चीफ मिनिस्टर डीके शिवकुमार ने इस साल जनवरी महीने में कहा था कि राज्य विधानसभा को गोमूत्र से साफ करने का समय आ गया है। आज उसी कथन के अनुसार विधानसभा भवन को गोमूत्र एवं गंगा जल से साफ कर पवित्र किया गया है।