सपा प्रत्याशी के जलाभिषेक के बाद मंदिर का शुद्धिकरण- मंगाया गया गंगाजल
कानपुर। विधानसभा उपचुनाव को जीतने की चाहत में मंदिर में पहुंचकर जलाभिषेक करने वाली समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई है। जिस मंदिर में सपा प्रत्याशी ने चुनाव जीतने की चाहत में जलाभिषेक किया था, उसका पुजारियों द्वारा अब शुद्धिकरण किया गया है। इसके लिए पुजारियों द्वारा उत्तराखंड की तीर्थ नगरी हरिद्वार से 1000 लीटर गंगाजल मंगाया गया।
शनिवार को वन खंडेश्वर मंदिर के पुजारी द्वारा मंदिर का शुद्धिकरण करते हुए उत्तराखंड की तीर्थ नगरी हरिद्वार से मंगाए गए 1000 लीटर गंगाजल के माध्यम से पूरे मंदिर परिसर के साथ उसे शिवलिंग को भी धोया गया है। जहां पर समाजवादी पार्टी की सीसामऊ विधानसभा सीट की प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने मंदिर में पहुंचकर जलाभिषेक किया था।
इस मामले को लेकर बरेली के मौलवी द्वारा फतवा जारी करने के बाद अब मंदिर का शुद्धिकरण किए जाने के मामले को लेकर सपा कैंडिडेट ने कहा है कि मैं इस समय बड़ी तकलीफ में हूं और चुनाव जीतने की चाहत में जो कोई कहता है वहां चली जाती हूं।
उन्होंने कहा है की मंदिर में जाकर पूजा अर्चना और जलाभिषेक करने को लेकर वोट बैंक की कोई राजनीति नहीं है, क्योंकि हमें हर वर्ग का वोट मिलता है इसलिए मंदिर जाने से पहले हमने 1 मिनट भी इस बात को नहीं सोचा कि मुझे मंदिर में पूजा अर्चना और जलाभिषेक करने के लिए जाना चाहिए या नहीं?
उन्होंने बताया है कि हमारे मजहब में यह बात नहीं कही गई है कि हम किसी भी मजहब का निरादर करें।