पंजाब के मंत्री पहुंचे लखनऊ- मुख्तार के करीबियों ने की अगवानी
लखनऊ । पंजाब के एक मंत्री बिना किसी सूचना के लखनऊ पहुंच जाते हैं। सबसे बड़ी बात, जब वे लखनऊ पहुंचते हैं, तो उनकी अगवानी माफिया मुख्तार अंसारी के करीबी करते हैं। अब इस बात पर सवाल उठ रहे हैं। एक तरफ तो पंजाब सरकार माफिया को यूपी को सौंपने को तैयार नहीं है, वहीं दूसरी ओर पंजाब के मंत्री की अगवानी माफिया के करीबी कर रहे हैं।
यूपी का माफिया मुख्तार अंसारी यूपी और पंजाब की सरकार के बीच हाॅट टाॅक का सबब बना हुआ है। दोनों राज्यों की सरकारों की लड़ाई सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गई है। उत्तर प्रदेश सरकार लगातार मुख्तार अंसारी को यूपी लाने की मांग कर रहा है, लेकिन पंजाब इसके लिए तैयार नहीं है। पंजाब सरकार बार-बार मुख्तार की खराब तबियत का हवाला देती है। लेकिन अब उसके दावों की पोल खुलती नजर आ रही है। पंजाब सरकार के एक मंत्री बिना कोई जानकारी दिये लखनऊ पहुंच गये।
लखनऊ का दौरा गुपचुप रूप से किया। सबसे बड़ी बात तो यह है कि मंत्री का स्वागत करने वाले लोग मुख्तार के करीबी बताये जा रहे हैं। बताया जाता है कि मंत्री के लिए मुख्तार के करीबियों ने फाईव स्टार होटल का अरेंजमेंट किया। मुख्तार अंसारी पिछले दो साल से पंजाब की जेल में हैं, लेकिन यूपी के बार-बार कहने के बावजूद भी पंजाब मुख्तार अंसारी को नहीं सौंप रहा है, वहीं पंजाब के मंत्री की अगुवाई मुख्तार के करीबियों द्वारा की जा रही है।