बेरहम सरकार को उखाड़ फेंकेगी पब्लिक- बिजली का पिछला बिल होगा माफ- रालोद

लखनऊ। रालोद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर ट्वीट करते हुए कहा है कि पब्लिक उत्तर प्रदेश से भाजपा सरकार को उखाड फेंकगी। रालोद की सरकार बनी तो पब्लिक का पिछला बिल माफ कर दिया जायेगा।
रालोद ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि महंगी बिजली की मार झेल रही उत्तर प्रदेश की जनता 2022 में इस बेरहम सरकार को उखाड़ फेंकेगी। रालोद की सरकार में किसानों और बुनकरों के लिए बिजली का पिछला बिल होगा माफ, आगे का बिल होगा हाफ। इसके बाद विकास संकल्प का हैजटेग लगाया हुआ है।

Next Story
epmty
epmty