BJP व JJP उम्मीदवारों की पब्लिक कर रही फजीहत- दुष्यंत चौटाला..

BJP व JJP उम्मीदवारों की पब्लिक कर रही फजीहत- दुष्यंत चौटाला..

चंडीगढ़। हरियाणा में हो रहे विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए लोगों के बीच पहुंच रहे नेताओं की अब खूब फजीहत हो रही है। मतदाता हिसाब मांगते हुए उनका घेराव कर रहे हैं। प्रचार के दौरान पूर्व डिप्टी चीफ मिनिस्टर दुष्यंत चौटाला और भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंत्री तथा विधायक आदि को पब्लिक का विरोध झेलना पड़ा है।

रविवार को हरियाणा की पब्लिक राज्य विधानसभा की 90 सीटों के लिए हो रहे चुनाव में प्रचार के लिए पहुंच रहे उम्मीदवारों एवं नेताओं से हिसाब मांगना शुरू कर दिया है। प्रचार के दौरान हरियाणा के पूर्व डिप्टी चीफ मिनिस्टर दुष्यंत चौटाला, भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंत्री कृष्ण बेदी, विधायक विनोद भयाना और बरवाला से कांग्रेस उम्मीदवार रामनिवास घोड़ेला को पब्लिक का विरोध झेलने को मजबूर होना पड़ा है।


प्रचार के लिए पहुंच रहे इन नेताओं को गांव वाले घेराबंदी करते हुए उनकी समस्याएं हल नहीं करने की बाबत उनसे जवाब मांग रहे हैं।

उधर सरकार में रहने के दौरान किसानों एवं मजदूरों को राजधानी दिल्ली जाने से रोकने पर भी भारतीय जनता पार्टी और जननायक जनता पार्टी के उम्मीदवारों की खूब फजीहत हो रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top