डबल इंजन की सरकार में पब्लिक डबल परेशान- पेंशन बहाल करे सरकार

डबल इंजन की सरकार में पब्लिक डबल परेशान- पेंशन बहाल करे सरकार

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने उत्तर प्रदेश में पुरानी पेंशन बहाली की मांग को उठाते हुए कहा है कि देश भर में आम लोगों के साथ-साथ सरकारी कर्मचारियों का जीवन भी बढ़ती हुई महंगाई के कारण बुरी तरह से तरस हो गया है। डबल इंजन की सरकार में अब पब्लिक डबल ही परेशान हो रही है।

शनिवार को बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री रही मायावती ने पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा उठाते हुए इसके जल्द समाधान की मांग की है। ट्विटर के माध्यम से आज जारी किए गए अपने बयान में बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि देश भर में आम लोगों के साथ-साथ सरकारी कर्मचारी भी बढ़ती हुई महंगाई की वजह से बुरी तरह परेशान हो उठे हैं। खाने पीने की चीजों से लेकर तन ढकने के कपड़े और रोजमर्रा की जिंदगी में काम आने वाली सभी वस्तुएं बाजार में आज दुगने दामों पर बेची जा रही हैं।

जबकि आम आदमी की कमाई में इजाफा नहीं हुआ है, जिससे पब्लिक की आर्थिक स्थिति जर्जर होती जा रही है। उन्होंने कहा है कि स्वयं को डबल इंजन की सरकार बताने वाली भाजपा सरकारों में अब पब्लिक डबल ही परेशान हो रही है। उन्होंने कहा है कि केंद्र एवं उत्तर प्रदेश समेत अन्य सभी राज्यों में पुरानी पेंशन योजना को लागू करने की कार्यवाही की जानी चाहिए। समूचे देश में आज पुरानी पेंशन को बहाल किए जाने की मांग तेजी से उठ रही है, जिसका समाधान जल्द से जल्द किया जाना जरूरी हो गया है।

उन्होंने महंगाई के साथ-साथ गरीबी, बेरोजगारी एवं पिछड़ेपन आदि की जटिल समस्याओं के प्रति केंद्र एवं यूपी सरकार को सही नियत एवं नीति के साथ काम करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि ऐसी जन समस्याएं भाषण बाजी से हल नहीं होती हैं, खासकर उस समय जब उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार में जनता डबल परेशान है। इसका समाधान जरूरी है।

Next Story
epmty
epmty
Top