ओवैसी पर हुए हमले के विरोध में देवबंद में प्रदर्शन कर की नारेबाजी

सहारनपुर। ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन यानी ए आई एम आई एम के मुखिया सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर हापुड़ में हुए जानलेवा हमले को लेकर कार्यकर्ताओं के भीतर रोष बना हुआ है। देवबंद में कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए हमला करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही किए जाने की मांग की है। उधर दूसरी तरफ असदुद्दीन ओवैसी पर हुए हमले के बाद पड़ोसी जनपद मेरठ में भी हाई अलर्ट कर दिया गया है।
ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन के देवबंद विधानसभा सीट के प्रत्याशी उमेर मदनी की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने उर्दू गेट से लेकर दारुल उलूम चौक तक असदुद्दीन ओवैसी पर हापुड में हुए हमले के विरोध में प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों की ओर से प्रदेश सरकार के खिलाफ भी जमकर नारे लगाए गए। उत्तेजित हुए कार्यकर्ताओं ने असदुद्दीन ओवैसी पर हुए हमले को एक बड़ा षडयंत्र बताते हुए कहा है कि ओवैसी की उत्तर प्रदेश में बढ रही लोकप्रियता से घबराकर ही उनके खिलाफ हमले की घिनौनी साजिश रची गई है। प्रदर्शनकारियों ने कहा है कि इस तरह की गुंडागर्दी को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रदर्शनकारियों ने असदुद्दीन ओवैसी के हमलावरों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है।