झंडा फहराने पहुंचे मंत्री का विरोध- महिला ने जमकर सुनाई खरी खरी
नई दिल्ली। 74 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर हरियाणा के कुरुक्षेत्र के पेहोवा मैं राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए पहुंचे मंत्री संदीप सिंह का मौके पर जमा हुए लोगों द्वारा जमकर विरोध किया गया है। मंच के सामने पहुंची महिला ने जमकर हंगामा करते हुए मंत्री को खरी-खरी सुनाई। महिला पुलिस कर्मियों की बजाए मंच के सामने बवाल काट रही महिला को हटाने के लिए पुरुष पुलिसकर्मी उससे दो-दो हाथ करते हुए दिखाई दिए हैं।
बृहस्पतिवार को हरियाणा के मंत्री संदीप सिंह कुरुक्षेत्र के पेहोवा में आयोजित किए गए गणतंत्र दिवस समारोह के मौके पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए पहुंचे थे। खाप पंचायतों एवं अन्य संगठनों के लोगों ने उनके विरोध का पहले ही एलान कर रखा था।
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता बृहस्पतिवार की सवेरे ही मुख्य चौक पर इकट्ठा होना शुरू हो गए थे। विरोध के मद्देनजर पेहोवा में भारी संख्या में पुलिस तैनात की गई थी। पुलिस ने कार्यक्रम स्थल से पहले बैरीकेल लगाकर तमाम रास्ते बंद कर दिए थे, जिससे वहां पर कोई भी पहुंचकर विरोध नहीं कर पाए। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता जब मंत्री के कार्यक्रम का विरोध करने के लिए पहुंचे तो पुलिस ने घेराबंदी करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में अनेक महिला कार्यकर्ता भी शामिल थी, जिनमें से एक महिला कार्यकर्ता मंच के सामने पहुंच गई और वहां पर हंगामा करते हुए उसने मंत्री संदीप सिंह को जमकर खरी-खोटी सुनाई। महिला कोच द्वारा यौन उत्पीड़न मामले को लेकर संदीप सिंह का विरोध हो रहा है।