सरधना में डॉक्टर संजीव बालियान का विरोध- लगे खिलाफ नारे

सरधना में डॉक्टर संजीव बालियान का विरोध- लगे खिलाफ नारे

सरधना। मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट के सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान के दीपावली मिलन समारोह में आगमन का विरोध करते हुए ठाकुर समाज के लोगों ने उनके ऊपर स्वास्थ्य सेवाओं की अनदेखी का आरोप लगाया है। राज्य मंत्री के खिलाफ नारेबाजी कर रहे ठाकुर समाज के लोगों का कहना है कि केंद्रीय मंत्री और उनके सिपहसालारों के पास दीपावली मिलन समारोह जैसे कार्यक्रमों के आयोजन और उनमें भाग लेने का तो समय है लेकिन लोग बीमारियों से दम तोड़ रहे हैं, उसके लिए व्यवस्थाएं सुधारने का अवसर नहीं है।

दरअसल सोमवार को सोशल मीडिया पर केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान के विरोध का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट के सरधना विधानसभा सीट के मतदाताओं का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट के सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री के स्वागत के लिए क्षेत्रीय भाजपाइयों द्वारा दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया है।

केंद्रीय मंत्री के समारोह में पहुंचने से पहले ही ठाकुर समाज के लोग उनके विरोध के लिए इकट्ठा हो गए हैं। राज्य मंत्री के विरोध में नारेबाजी कर रहे ठाकुर समाज के लोगों का कहना है कि उनके इलाके में डेंगू एवं अन्य बुखार बुरी तरह से कहर बरपा रहा है, जिसके चलते निरंतर लोगों की जान जा रही है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग हालातो को सुधारने में कामयाब नहीं हो रहा है।

नारेबाजी कर रहे ठाकुर समाज के लोगों का कहना है कि हमारे इलाके के सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान के पास दीपावली मिलन समारोह जैसे कार्यकर्मों में शामिल होने की तो फुर्सत है लेकिन उनके और सरकार के पास इतना समय नहीं है कि वह लचर स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर बुरी तरह से परेशान होते हुए अपनी जान गंवा रहे लोगों के लिए व्यवस्था में सुधार करवा सके।

Next Story
epmty
epmty
Top