अल्पसंख्यक कांग्रेस द्वारा कार्यक्रम आयोजित- जिम्मेदारी देने पर जताया आभार

अल्पसंख्यक कांग्रेस द्वारा कार्यक्रम आयोजित- जिम्मेदारी देने पर जताया आभार

मुजफ्फरनगर। अल्पसंख्यक कांग्रेस मुजफ्फरनगर द्वारा दिलशाद त्यागी के निवास 353 मल्लूपुरा मुजफ्फरनगर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि अशोक सैनी, कांग्रेस प्रदेश सचिव, व जिला मुजफ्फरनगर प्रभारी रहे। कार्यक्रम में सबसे पहले सभी सम्मानित अतिथियों का माल्यार्पण करके स्वागत किया गया।

इसके बाद सहारनपुर मंडल प्रभारी व प्रदेश उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक कांग्रेस सैयद वसी रिजवी एवं प्रदेश महासचिव अल्पसंख्यक कांग्रेस सोनू पठान, प्रदेश सचिव व जिला प्रभारी अल्पसंख्यक कांग्रेस ताहिर अंसारी ने दिलशाद त्यागी को प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज आलम द्वारा शहर अध्यक्ष बनाए जाने का नियुक्ति पत्र सौंपा तथा उनसे संगठन को मजबूत करने की अपेक्षा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता अल्पसंख्यक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष हकीम जफर महमूद ने की व सफल संचालन ममनून अंसारी एडवोकेट पीसीसी ने किया।

कार्यक्रम में पूर्व जिला अध्यक्ष कांग्रेस हरेंद्र त्यागी, अल्पसंख्यक कांग्रेस के नगर अध्यक्ष सहारनपुर आरिश सिद्दीकी ,प्रदीप त्यागी ,गफ्फार पावटी, फैज खान, सरदार फारुकी, मोहम्मद अहमद, की गरिमामय में उपस्थिति रही।

कार्यक्रम के अंत में दिलशाद त्यागी ने नगर अध्यक्ष बनाए जाने पर शाहनवाज आलम एवं कार्यक्रम में आए सभी सम्मानित अतिथियों का धन्यवाद किया और कहा की जो जिम्मेदारी मुझे दी गई है उसका पूरी मेहनत से निर्वाह करूंगा।

Next Story
epmty
epmty
Top