निकाला जुलूस- बुलडोजर पर साइकिल लेकर चढ़े सपाई
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव के प्रचार में उतरे राजनीतिक दलों के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं। हाथी, कमल, पंजा और साइकिल के निशान को संबंधित राजनीतिक दलों के लोग मतदाताओं के सामने नए रंग रूप में पेश कर रहे हैं। उधर बुलडोजर की भी मौजूदा चुनाव में जमकर चर्चा हो रही है। भारतीय जनता पार्टी जहां बुलडोजर को कानून व्यवस्था से जोड़कर मतदाताओं के सामने रख रही है वहीं समाजवादी पार्टी अब बुलडोजर को भाजपा का नया चुनाव निशान बताने में जुट गई है। भारतीय जनता पार्टी की ओर से किए जा रहे बुलडोजर के प्रचार का समाजवादी पार्टी ने रैली के माध्यम से जवाब दिया है। सपाइयों ने बुलडोजर पर साइकिल को लेकर जोरदार नारेबाजी की।
दरअसल भारतीय जनता पार्टी जनसभाओं एवं रैलियों में बुलडोजर दिखाकर जनता को नया संदेश देने के लिए इसे अपना सबसे सशक्त प्रचार माध्यम बना रही है। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से अपराधियों एवं माफियाओं के घरों पर बुलडोजर चलाए जाने को भाजपा मजबूती के साथ मतदाताओं के सामने पेश कर रही है। अब रैलियों में इसे शामिल करके संदेश दिया जा रहा है कि भाजपा की सरकार में अपराधियों एवं माफियाओं की पहले की तरह चलने नहीं दी जाएगी। उधर राष्ट्रीय लोकदल के प्रमुख जयंत चौधरी ने हाल ही में ट्वीट करते हुए कहा था कि यूपी को कलम चलाने की जरूरत है बुलडोजर की नहीं।