योगी की कार्यवाही जारी-मुख्तार के बेटे को भगोड़ा डिक्लेअर की तैयारी
लखनऊ। लगातार की जा रही तमाम कोशिशों के बावजूद हाथ नहीं लग पा रहे माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को पुलिस और प्रशासन की ओर से भगोड़ा डिक्लेअर करने की कार्यवाही शुरू कर दी गई है। एमएलए अब्बास को भगोड़ा घोषित करने के लिए कोर्ट में दी गई अर्जी पर शुक्रवार को सुनवाई की तारीख तय होगी।
बृहस्पतिवार को पुलिस की ओर से मुख्तार अंसारी के एमएलए बेटे अब्बास अंसारी के खिलाफ की गई एक बड़ी कार्रवाई के तहत अदालत में उसे भगोड़ा घोषित करने के लिए अर्जी दी गई है। सुनवाई को लेकर अदालत इस अर्जी पर शुक्रवार को तारीख तय करेगी। महानगर पुलिस ने अभी तक अब्बास अंसारी की तलाश में उसके घर के अलावा 55 अन्य ठिकानों पर छापामार कार्यवाही की है। लेकिन लापता हुए एमएलए का अभी तक सुराग हाथ नहीं लग पाया है। भूमिगत हुए एमएलए की संपत्ति कुर्क करने का पुलिस पहले ही अब्बास अंसारी को नोटिस दे चुकी है।
दरअसल मुख्तार अंसारी के एमएलए बेटे अब्बास अंसारी की गिरफ्तारी के लिए राजधानी पुलिस की चार टीमें लगातार पिछले 1 सप्ताह से दिन रात दबिश दे रही है। लेकिन शातिर दिमाग एमएलए अपने गुर्गों से मिली जानकारी के बाद पुलिस के पहुंचने से पहले की अपना ठिकाना बदल लेता है।
पुलिस अब ठिकाना बदलने वाले एमएलए के गुर्गों की सूची बना रही है और गुर्गों के घर पर दबिश देते हुए लापता अब्बास की तलाश कर रही है।