लड़की की पिटाई पर प्रियंका की चेतावनी- कार्यवाही नहीं तो होगा प्रदर्शन
लखनऊ। अमेठी में एक 16 वर्षीय किशोरी की डंडों से पिटाई के मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने इस घटना को निंदनीय बताते हुए सरकार को 24 घंटे के भीतर अपराधियों के पकड़े नहीं जाने पर जोरदार आंदोलन की चेतावनी दी है।
बुधवार को सोशल मीडिया पर एक 16 वर्षीय लड़की की पिटाई का वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे अमेठी का होना बताया जा रहा है। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने इस घटना का वीडियो टवीट कर सीएम योगी को टैग करते हुए लिखा है कि अमेठी में दलित बच्ची को निर्ममता से पीटने वाली यह घटना पूरी तरह से निंदनीय है। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव ने कहा है कि योगी जी आप के राज में हर रोज दलितों के खिलाफ औसतन 34 अपराध की घटनाएं होती है और 135 महिलाओं के खिलाफ अपराध की घटनाएं अंजाम दी जाती है। फिर भी आप और आपकी सरकार की कानून-व्यवस्था राज्य के भीतर सो रही है। प्रियंका गांधी वाड्रा ने चेतावनी भरे अंदाज में कहा है कि अगर 24 घंटे के भीतर इस मानवीय कृत्य को करने वाले अपराधियों को पुलिस द्वारा पकड़ा नहीं गया तो कांग्रेस पार्टी जोरदार आंदोलन चलाते हुए आपको एवं सरकार को जगाने का काम करेगी। दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की घटना अमेठी जनपद की होना बताई जा रही है। जहां वायरल हो रहे वीडियो में 16 साल की लड़की की डंडों से पिटाई करते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो में लड़की को दो लड़के जमीन पर पैरों से कुचलते हुए दिखाई दे रहे हैं। हालांकि पुलिस ने मामले पर तत्काल संज्ञान लेते हुए तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। लेकिन आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लग सके हैं।