प्रियंका का पीएम पर हमला-मोदी ने गिरायी है देश की प्रतिष्ठा

नई दिल्ली। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने जिम्मेदार कौन? अभियान को जारी रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला करते हुए कहा है कि सरकार उनके लिए प्रचार तंत्र के रूप में काम करती है और कोरोना महामारी के दौरान उन्होंने जो भूमिका निभायी है, उससे देश की प्रतिष्ठा गिरी है।
शनिवार को अपने अभियान जिम्मेदार कौन? के तहत जारी किये गये एक बयान में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अक्षम प्रधानमंत्री और अकुशल शासक बताते हुए कहा है कि वह जिम्मेदारी का निर्वहन करने की बजाय प्रचार पर ज्यादा भरोसा करते हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी डरपोक व्यक्ति की तरह व्यवहार करते हैं और उन्होंने देश की प्रतिष्ठा को गिराया है। उनके लिए देश के नागरिक नहीं बल्कि राजनीति प्राथमिक होती है। प्रधानमंत्री के लिए सत्य के कोई मायने नहीं होते हैं और इसकी वजह है कि वह प्रोपेगेंडा पर ज्यादा विश्वास करते हैं ।
कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि पूरी दुनिया शासन करने की उनकी क्षमता को पहचानती है। देश की जनता को उन्होंने जो सब्जबाग दिखाये थे, उनकी पोल अब खुल चुकी है और यही सही वक्त है कि पीएम मोदी से पूछा जाए कि देश की बदहाली के लिए जिम्मेदार कौन है ।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंर्द मोदी को महामारी के खिलाफ बहादुरी से लड़ना चाहिए था, लेकिन उन्होंने कोरोना से लड़ने के लिए किसी के सुझाव को नहीं माना और अहंकार के कारण विशेषज्ञों की राय को भी नजरअंदाज कर दिया, जिसका खामियाजा आज समूचे देश को भुगतना पड़ रहा है।