प्रियंका का अटैक- सरकार के लोग भाषणबाजी में मशगूल

लखनऊ। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एंव यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने बागपत में एक व्यापारी से मांगी गई फिरौती को लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने सरकार पर अटैक करते हुए कहा है कि सरकार में न महिलाएं सुरक्षित है और न ही बच्चे सुरक्षित है। इस सरकार के लोग केवल चुनावी सभाओं में भाषणबाजी में मशगूल है।
बता दें कि जनपद बागपत में एक लोहा व्य्ाापारी आदेश जैन का कार सवार बदमाशों ने अपहरण कर लिया। बड़ौत क्षेत्र के मैन बड़ा बाजार में सुबह ट्रक से माल उतरवाने के निकले थे। उसके बाद से व्यापारी आदेश घर नहीं लौटे, उसी दौरानजनपद बागपत में एक लोहा व्यापारी का कार सवार बदमाशों ने अपहरण कर लिया। बदमाशों ने व्यापारी के परिवार को फोन कर एक करोड़ की फिरौती मांगी है। जिसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। परिवार के पास एक फोन आया जिसमें अपहरण की सूचना देते हुए एक करोड़ की फिरौती मांगी गई।
उसको लेकर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एंव यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा कि बागपत में आज सुबह एक लोहा व्यापारी का अपहरण हो गया। यूपी में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। व्यापारी सुरक्षित नहीं हैं। बच्चे सुरक्षित नहीं हैं। सरकार के लोग चुनावी सभाओं में जाकर कोरी भाषणबाजी करते हैं। जनता में भय व्याप्त है।
बागपत में आज सुबह एक लोहा व्यापारी का अपहरण हो गया।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 26, 2020
यूपी में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं।
व्यापारी सुरक्षित नहीं हैं।
बच्चे सुरक्षित नहीं हैं।
सरकार के लोग चुनावी सभाओं में जाकर कोरी भाषणबाजी करते हैं। जनता में भय व्याप्त है।https://t.co/eobEffjebl