पीड़ित परिजनों के घर पहुंचकर मिली प्रियंका - जताया शोक

पीड़ित परिजनों के घर पहुंचकर मिली प्रियंका - जताया शोक

अमेठी। जनपद के डोडरपुर गांव में बीते सोमवार बारिश के कारण दीवार गिरने से हुई घटना से तीन बच्चों की मौत हो गई थी। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गाँधी आज पीड़ित परिवार के पास पहुंचकर परिजनों से मिलकर शोक संवेदना प्रकट की।




कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अमेठी के तिलोइ के डोडरपुर गांव में हुई घटना की सूचना पाकर आज पीड़ित परिवार से मुलाकात करने उनके घर पहुंची। उन्होंने वहां पहुंचकर उनके परिजनों से मिलकर शोक संवेदना प्रकट की। विगत सोमवार की शाम को बारिश होने की वजह से मोहल्ले के सभी बच्चे आसपास खेल रहे थे। इसी बीच शिवराम की कच्ची दीवार ढह गई, जिसमें सभी बच्चे मलबे में दब गये। दबे बच्चों ग्रामीणों ने जल्द से जल्द उन्हें बाहर निकाला, जिसमें तीन बच्चों की मौत हो गई थी। मृतकों में शिवराज को 10 वर्षीय पुत्र सत्यम, श्यामलाल का 8 वर्षीय पुत्र वंश और राजेश की 8 वर्षीय बेटी विद्यांशी की मृत्यु हो गई।

Next Story
epmty
epmty
Top