बोली प्रियंका- भाजपा चाहती है मीडिया केवल उसकी स्तुति करें

बोली प्रियंका- भाजपा चाहती है मीडिया केवल उसकी स्तुति करें

लखनऊ। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने जनपद संभल के पत्रकार को राज्यमंत्री के सामने समस्याओं का चिट्ठा खोलने पर जेल भेजे जाने की निंदा करते हुए कहा है कि भाजपा मीडिया कर्मियों से केवल अपनी स्तुति कराना चाहती है। उसकी कोशिश है कि कोई भी मीडिया कर्मी सरकार की अकर्मण्यता की पोल पट्टी खोलकर लोगों के सामने उजागर नहीं करें।

मंगलवार को अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि सत्ता पक्ष से सवाल पूछना एक पत्रकार की जिम्मेदारी है। आम जनमानस से किए गए सत्ता पक्ष के वादों को याद दिलाना भी पत्रकार का कर्तव्य है।

लेकिन उत्तर प्रदेश में राज्य की माध्यमिक शिक्षा मंत्री के सामने समस्याओं का सिलसिलेवार ब्यौरा रखने और वादे की याद दिलाने पर एक पत्रकार को जेल भेज दिया गया है। अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए मंत्री से सवाल पूछने वाले मीडिया कर्मी को जेल भेजना निंदनीय है ।

प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी जो लोगों को भरमाने का काम कर रही है, उसकी कोशिश है कि सरकार की कमियां लोगों के सामने उजागर नहीं हो और मीडिया कर्मी केवल उसकी स्तुति करें।

Next Story
epmty
epmty
Top