वायनाड पहुंची प्रियंका- रोड शो निकालकर दाखिल करेगी पर्चा

नई दिल्ली। पहली मर्तबा चुनावी राजनीति में उतर रही कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा वायनाड लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करने के लिए वायनाड पहुंच गई है नामांकन के पहले प्रियंका गांधी रोड शो भी निकालेगी।
बुधवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा वायनाड लोकसभा सीट पर होने वाले उप चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल करेगी। इस दौरान प्रियंका गांधी के भाई राहुल गांधी भी मौजूद रहेंगे।
पहली बार चुनावी राजनीति में उतर रही प्रियंका गांधी वाड्रा के सामने भारतीय जनता पार्टी की ओर से नव्या हरिदास को टिकट देकर उतारा गया है।
वायनाड लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने से पहले प्रियंका गांधी की ओर से किए जाने वाले रोड शो की तैयारियां पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की ओर से पूरी कर ली गई है।
इसके लिए राहुल गांधी तथा कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता पहले ही जिला मुख्यालय पहुंच चुके हैं।