प्रियंका ने पीड़ित परिवारों से की मुलाकात- सरकार को बताया घमंडी और फैल
लखनऊ। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गंाधी ने आज बुंदेलखंड में किसानों ने की आत्महत्या व लाइन खडे हुई किसानों की मौत के बाद जनपद बुंदेलखंड पहुंचकर पीड़ित परिवारों को सात्वंना दी। प्रियंका ने भाजपा सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि सरकार किसाना को सुविधा देने में फैल हो चुकी है और एक खाद की बोरी से चोरी और ऊपर से कालाबाजारी।
प्रियंका गांधी ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि जो पीड़ित परिवार हैं यहां के दो लोगों ने आत्हत्या की है और दो लोगांे की लाइन में खडे-खडे मृत्यु हुई है। खाद लेने के लिये लाइन में खड़े थे। एक दो दिन से लाइन में खड़े थे और एक चार दिन से लाइन में खडे थे। अगर कोई खाना खाने चला जाता है जब उससे खड़ा नही होया जाता फिर उसको दोबार आने के बाद पीछे से लाइन में लगना पड़ता है। किसान खाद लेने के लिये लाइन में खडे हुए थे लेकिन किसान की लाइन में खड़े होने के दौरान ही मौत हो गई है।
प्रियंका गांधी ने कहा है कि खाद वितरण की सुविधा सरकार की होती है और सरकार इसमें फैल हो चुकी है। फैल इसलिये हुई है जो कालाबाजारी होती है। नेता और अधिकारी सब सांठगांठ कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यहां पर दो हजार रूपये में खाद की बोरी मिल रही है, यह तो काला बाजारी हुई और यह लोग खाद कम भी दे रहे है और खाद का दाम भी बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की इतनी समस्याएं हैं कि महीनों से किसान सड़क पर है। लेकिन कहीं भी इनकी समस्या की सुनवाई नहीं है। उन्होंने कहा कि किसी को गाड़ियो से कुचला जा रहे है तो किसी को कालाबाजारी से कुचला जा रहा है। किसान खेत की रखवाली के लिये पूरी रात बैठें रहते हैं कहीं उनकी फसल को अन्ना प्रथा न खा जाये यानि बिजार न खा जाये। किसानों को उनकी उपज बढ़ाने के लिये खाद नहीं मिली।
प्रियंका गांधी ने अपने ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि यहाँ पूरे बुंदेलखंड में किसान खाद के लिए लाइन में खड़े जान दे रहे हैं। वहाँ लखीमपुर में एक मंत्रीपुत्र कई किसानों को जीप से कुचल देता है और उसका पिता गृहमंत्री के साथ लखनऊ के मंच पर खड़ा है। देश का किसान आपके घमंड को देख रहा है।