मिशन 2022 को धार देने प्रियंका सोमवार को लखनऊ में

मिशन 2022 को धार देने प्रियंका सोमवार को लखनऊ में

लखनऊ। कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा विधानसभा चुनाव की तैयारियों को धार देने के लिये सोमवार को तीन दिवसीय दौरे पर यहां आयेंगी।

पार्टी प्रवक्ता जीशान हैदर ने रविवार को बताया कि श्रीमती वाड्रा कल दोपहर लखनऊ के अमौसी हवाई अड्डा पहुंचेगी जहां से वह अपने प्रवास स्थल कौल हाउस के लिये रवाना होंगी। अगले दो दिन कांग्रेस महासचिव पार्टी पदाधिकारियों और अधिकारियों के साथ मैराथन बैठकें करेंगी।

प्रियंका गांधी वाड्रा का सितम्बर में यह दूसरा दौरा होगा। इससे पहले वह नौ सितम्बर को आयी थी और पांच दिनो के प्रवास के दौरान चुनाव तैयारियों की समीक्षा की थी। वह अपनी मां एवं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली गयी थी।

प्रवक्ता ने बताया " बैठकों के दौरान पार्टी नेतृत्व आगामी रथ यात्रा एवं चुनावी रणनीति को अंतिम रूप देगा। श्रीमती वाड्रा विधानसभा चुनाव के लिये पार्टी उम्मीदवारों की सूची की भी समीक्षा करेंगी। "

इस बीच प्रदेश कांग्रेस ने 11500 रूपये के साथ चुनाव के लिये आवेदन करने वाले प्रत्याशियों के लिये समय सीमा बढ़ा कर दस अक्टूबर कर दी है। पार्टी मतदाताओं से संपर्क करने और अपनी नीतियों से वाकिफ कराने के लिये ' हम वचन निभायेंगे' की टैग लाइन के साथ 12 हजार किमी की दूरी तय करने वाली रथ यात्रायें निकालेगी।

उन्होने कहा कि प्रियंका गांधी वाड्रा ने पहले दौरे की तरह इस बार भी अपने प्रवास की समय सीमा के बारे में कोई तारीख निर्धारित नहीं की है। उम्मीद जतायी जा रही है कि इस बार भी कांग्रेस महासचिव अमेठी और रायबरेली का दौरा करेंगी।


वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top