प्रियंका ने कांग्रेस सचिवों के साथ की बैठक

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की रणनीति को बैठकों के जरिये पुख्ता करने का प्रयास कर रही पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को पार्टी के राष्ट्रीय सचिवों के साथ बैठक कर उन्हे चुनाव से संबधित जिम्मेदारी दी।
प्रियंका गांधी वाड्रा ने सुबह करीब साढ़े दस बजे पार्टी के प्रदेश दफ्तर पहुंची जिसके बाद बैठकों का सिलसिला शुरू हो गया। उन्होने राष्ट्रीय सचिवों के साथ बैठक की और अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में शुरू होने वाली पार्टी की प्रतिज्ञा यात्रा के बारे उनसे विचार विमर्श किया। समझा जाता है कि कांग्रेस महासचिव ने विधानसभा चुनाव के निये पार्टी पदाधिकारियों को उनकी जिम्मेदारी और कार्यक्षेत्र के बारे में बताया।
कांग्रेस महासचिव ने डाक्टरों के एक प्रतिनिधिमंडल से भी मुलाकात की और काेरोना के कठिन समय में उनकी सेवाओं को लेकर आभार जताया। श्रीमती वाड्रा ने कई सामाजिक संगठन के लोगों से भी मुलाकात की और चुनाव को लेकर कांग्रेस की नीतियों से अवगत कराया।
बैठक में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा माेना समेत कुछ अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
प्रियंका गांधी वाड्रा गुरूवार को पार्टी की कोर कमेटी के साथ महत्वपूर्ण बैठक करेंगी जिसमें चुनाव को लेकर कई अहम निर्णय लिये जा सकते हैं।
गौरतलब है कि कांग्रेस महासचिव सोमवार दोपहर लखनऊ पहुंची थी जबकि मंगलवार को उन्होने अपने प्रवास स्थल कौल हाउस में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की थी।

वार्ता