राहुल को लेकर प्रियंका ने संभाला मोर्चा - PM मोदी से पूछे सवाल

राहुल को लेकर प्रियंका ने संभाला मोर्चा - PM मोदी से पूछे सवाल

नयी दिल्ली। राहुल गांधी को सूरत की अदालत द्वारा 2 साल की सजा के बाद लोकसभा में उनकी सदस्यता रद्द कर दी। इधर राहुल गांधी की सदस्यता रद्द हुई उधर भाजपा ने राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोलना शुरु कर दिया और भाजपा के हमले के बाद राहुल गांधी की बहन प्रियंका गांधी ने मोर्चा संभाला और एक के बाद एक ट्वीट करते हुए जोरदार हमला बोला ।

प्रियंका गांधी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि @नरेन्द्रमोदी जी आपके चमचों ने एक शहीद प्रधानमंत्री के बेटे को देशद्रोही, मीर जाफ़र कहा। आपके एक मुख्यमंत्री ने सवाल उठाया कि राहुल गांधी का पिता कौन है? प्रियंका गांधी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि कश्मीरी पंडितों के रिवाज निभाते हुए एक बेटा पिता की मृत्यु के बाद पगड़ी पहनता है, अपने परिवार की परंपरा क़ायम रखता है।

उन्होंने लिखा कि भरी संसद में आपने पूरे परिवार और कश्मीरी पंडित समाज का अपमान करते हुए पूछा कि वह नेहरू नाम क्यों नहीं रखते…. लेकिन आपको किसी जज ने दो साल की सज़ा नहीं दी। आपको संसद से डिस्क्वालिफाई नहीं किया….

प्रियंका गांधी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि राहुल जी ने एक सच्चे देशभक्त की तरह अडानी की लूट पर सवाल उठाया। नीरव मोदी और मेहूल चौकसी पे सवाल उठाया…। क्या आपका मित्र गौतम अडानी देश की संसद और भारत की महान जनता से बड़ा हो गया है कि उसकी लूट पर सवाल उठा तो आप बौखला गए?

उन्होंने लिखा कि आप मेरे परिवार को परिवारवादी कहते हैं, जान लीजिए, इस परिवार ने भारत के लोकतंत्र को अपने खून से सींचा । जिसे आप ख़त्म करने में लगे हैं। इस परिवार ने भारत की जनता की आवाज़ बुलंद की और पुश्तों से सच्चाई की लड़ाई लड़ी। हमारी रगों में जो खून दौड़ता है उसकी एक ख़ासियत है… आप जैसे कायर, सत्तालोभी तानाशाह के सामने कभी नहीं झुका और कभी नहीं झुकेगा। आप कुछ भी कर लीजिए।

Next Story
epmty
epmty
Top