स्टेडियम का नाम बदलने पर प्रियंका गांधी का ट्वीट- कसा तंज
नई दिल्ली। मोटेरा स्टेडियम का नाम बदलने पर प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए तंज कसा है। मोटेरा स्टेडियम का नाम प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर रखा गया है। इस मामले में प्रियंका गांधी सहित अनेक लोग ने अपने व्यंग्यात्मक ट्वीट किये हैं।
ज्ञातव्य है कि आज गुजरात के मोटेरा स्टेडियम का नामकरण नरेन्द्र मोदी स्टेडियम के नाम से किया गया है। महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नवनिर्मित नरेंद्र मोदी स्टेडियम का गृहमंत्री अमित शाह और खेल मंत्री की मौजूदगी में उद्घाटन किया। पहले इस स्टेडियम कि दर्शक क्षमता 56000 थी, लेकिन अब इस नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक लाख दस हजार क्रिकेट प्रशंसक एक साथ बैठकर मैच का आनंद ले सकेंगे।
स्टेडियम का नाम बदलने पर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया है। उन्होंने कहा कि इस मिट्टी में कुछ अनूठा है, जो कई बाधाओं के बावजूद हमेशा महान आत्माओं का निवास रहा है। नीचे उन्होंने सरदार पटेल लिखा है। उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से सरदार पटेल स्टेडियम का नाम नरेन्द्र मोदी स्टेडियम रखने पर आपत्ति जताई है। उनके ट्वीट पर भी कई लोगों ने रिट्वीट किया है।
ज्ञान प्रकाश यादव ने लिखा है सरदार पटेल का अपमान। अर्थात उन्होंने सरदार पटेल, जिन्हें कि भाजपा अपना आदर्श भी मानती है, उनके नाम को बदलकर मोदी के नाम पर स्टेडियम का नाम रखना पटेल का अपमान बनाया है। वहीं निगम मिश्रा ने ट्वीट करते हुए तंज कसा है-'पटेल से प्यार भी जुमला निकला'। उन्होंने एक इन्फोरमेशन भी डाली है, जिसमें बताया गया है कि स्टेडियम का पुराना नाम सरदार पटेल स्टेडियम और गुजरात स्टेडियम था। इसकी लोकेशन गुजरात के अहमदाबाद में मोटेरा थी। इसका ऑनर गुजरात किक्रेट एसोसिएशन था। उन्होंने हैश टैग लगाया है मोदी मतलब देश चौपट।
स्टेडियम का नाम बदलने पर प्रियंका गांधी के ट्वीट पर जिस प्रकार से लोगों के ट्वीट आ रहे हैं, उससे लगता है कि यह मुद्दा विपक्ष के निशाने पर आ सकता है। वहीं स्टेडियम का नाम जो बदला गया है, उससे भी नागरिक खुश हैं, ऐसा ट्वीटर मैसेज के माध्यम से दिखाया जा रहा है।