हिरासत में लिए कांग्रेसियों से मिलकर थाने से निकली प्रियंका गांधी
नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड मामले में 3 घंटे की पूछताछ के बाद कांग्रेस नेता सांसद राहुल गांधी लंच के लिये दफ्तर से बाहर निकल गए हैं।राहुल गांधी के साथ ईडी के दफ्तर में जा रहे नेताओं को जब दिल्ली पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया गया तो प्रियंका गांधी वाड्रा तुगलक रोड पुलिस थाने में हिरासत में लिए गए नेताओं से मुलाकात करने के लिए पहुंची।
सोमवार को राजधानी में प्रवर्तन निदेशालय की ओर से पूछताछ के लिए बुलाए गए कांग्रेस नेता सांसद राहुल गांधी को लेकर भारी गहमागहमी का माहौल बना रहा है। राहुल गांधी के साथ ईडी के दफ्तर जा रहे राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला समेत कांग्रेस के कई नेताओं को पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया गया तो मामले की जानकारी मिलने के बाद प्रियंका गांधी वाड्रा तुगलक रोड पुलिस स्टेशन पर पहुंची और हिरासत में लिए गए कांग्रेसी नेताओं से बात की। इससे पहले ईडी दफ्तर के लिए निकले कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं ने पार्टी मुख्यालय से ईडी के दफ्तर तक मार्च किया।
राहुल के साथ गए नेताओं को पुलिस द्वारा दफ्तर से 1 किलोमीटर पहले ही रोक दिया गया था। इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़क पर ही धरना दिया, जिसे लेकर काफी समय तक मौके पर अफरातफरी के हालात बने रहे।