मंत्री के भाई की नियुक्ति-बोली प्रियंका-मंत्रियों के लिए कोरोना बना वरदान

मंत्री के भाई की नियुक्ति-बोली प्रियंका-मंत्रियों के लिए कोरोना बना वरदान

लखनऊ। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने गरीब कोटे से असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर नियुक्ति पाने वाले राज्य के बेसिक शिक्षा मंत्री के भाई के मामले को आपदा में अवसर बताते हुए कहा है कि प्रदेश सरकार के मंत्री कोरोना महामारी के संकट काल में आम लोगों की मदद करने से तो नदारद दिख रहे हैं। लेकिन आपदा में अवसर हड़पने में वह जरा सी भी पीछे नहीं हैं।

रविवार को अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट करते हुए कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर की चपेट में आकर लोग लगातार बीमार हो रहे हैं। अस्पतालों में बेड की कमी है तो ऑक्सीजन व दवाओं की किल्लत से लोगों को इधर से उधर धक्के खाने पड़ रहे हैं। कोरोना महामारी के इस संकट काल में उत्तर प्रदेश के मंत्री आम लोगों की मदद करने से नदारद दिख रहे हैं। लेकिन वह आपदा में अवसर हड़पने में जरा से भी पीछे नहीं हैं।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सिद्धार्थनगर में गरीब कोटे से असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर नियुक्ति पाने वाले बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ सतीश द्विवेदी के भाई अरूण द्विवेदी को इसका जीता जागता उदाहरण बताया है। उन्होंने बताया असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य अभ्यर्थियों का चयन होना था। लेकिन इस पद के लिए इटावा सीट से विधायक एवं राज्य के बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ सतीश द्विवेदी के भाई अरुण द्विवेदी आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य अभ्यर्थियों के कोटे में मनोविज्ञान विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर नियुक्ति पा गए हैं।

उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश के लाखों युवा रोजगार की बाट जोह रहे हैं। लेकिन नौकरी आपदा में अवसर तलाशने वालों को मिल रही है। उन्होंने कहा कि मंत्रीगण गरीबों के साथ-साथ आरक्षण का भी मजाक बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि मंत्रियों की मनोदशा का इसी बात से पता चलता है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में डयूटी करने वाले कोरोना शिक्षकों की मौत की संख्या को नकारते हुए उन्होंने इसे विपक्ष की साजिश करार दे दिया है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मुख्यमंत्री से उम्मीद जाहिर की है कि क्या वह इस साजिश पर कोई एक्शन लेंगे।

Next Story
epmty
epmty
Top