प्रियंका ने भी की कोरोना पीड़ितों को मुआवजा देने की मांग

प्रियंका ने भी की कोरोना पीड़ितों को मुआवजा देने की मांग

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के कोविड मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने कि मांग करने के बाद अब पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी सरकार से पीड़ितों को तत्काल मुआवजा देने की मांग की है।

कांग्रेस की उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव ने शनिवार को कहा कि सरकार को पीड़ित परिजनों के साथ संवेदना के साथ पेश आना चाहिए और उनकी पीड़ा को समझते हुए उन्हें तत्काल चार लाख रुपए का मुआवजा देना चाहिए।

प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट किया, "भाजपा सरकार ने अब तक न तो कोरोना से हुई मौतों के सही आंकड़े जारी किए हैं और न ही मृतकों के परिजनों को किसी तरह का मुआवजा दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी करोड़ों भारतीयों की पीड़ा और संवेदना को संवेदनहीनता के बूटों तले कुचलिए मत। मृतक परिजनों को मुआवजा दीजिए।"

गौरतलब है कि राहुल गांधी ने कल यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सरकार से कोरोना मृतकों के परिजनों को तत्काल आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की सरकार से मांग की थी और आज प्रियंका गांधी वाड्रा ने उनकी इस मांग को आगे बढ़ाते हुए सरकार पर कोरोना पीड़ितों की मदद नहीं करने का आरोप लगाया।


वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top