राष्ट्रपति भवन पहुंचे प्रधानमंत्री- दे सकते हैं सरकार का इस्तीफा
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव- 2024 के मतगणना के बाद आए परिणामों के उपरांत केंद्र में सरकार गठन की गहमागहमी शुरू हो गई है। प्रधानमंत्री के राष्ट्रपति भवन पहुंचने के बाद इस बात के आसार लगाए जा रहे हैं कि वह महामहिम को अपनी सरकार का इस्तीफा सौंप देख सकते हैं।
बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करने के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंचे हैं। राष्ट्रपति भवन पहुंचने से पहले प्रधानमंत्री आवास पर मंत्री परिषद की बैठक बुलाई गई थी। जिसमें सरकार ने तीसरी बार एनडीए की जीत को लेकर धन्यवाद पारित किया है।
बैठक में 17वीं लोकसभा भंग करने की सिफारिश की गई है। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन का रूख किया है। राष्ट्रपति भवन पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अब सरकार समेत इस्तीफा देने की अटकलें लगाई जा रही है।
उधर बताया जा रहा है कि बुधवार की शाम एनडीए में शामिल घटक दलों की बैठक राजधानी में बुलाई गई है, इसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेलुगू देशम पार्टी के सुप्रीमो चंद्रबाबू नायडू को भी बुलवा भेजा गया है।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र सरकार के गठन में महत्वपूर्ण बने जनता दल यूनाइटेड के नेता नीतीश कुमार एवं तेलुगू देश आम पार्टी के सुप्रीम चंद्रबाबू नायडू को फोन कॉल करते हुए आज होने वाली बैठक में शामिल होने को कहा था।