प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे इस शहर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे इस शहर

बेंगलुरु, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को बेंगलुरु शहर पहुंचे जहां कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत और मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने उनका स्वागत किया।

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, " प्रधानमंत्री मोदी थोड़ी देर पहले बेंगलुरु पहुंचे, जहां राज्यपाल थावरचंद गहलोत , मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने प्रह्लाद जोशी और अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ-साथ अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।"

मोदी केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-2 का उद्घाटन करेंगे, वंदे भारत मैसूर-चेन्नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे और केम्पेगौड़ा की 108 मीटर कांस्य प्रतिमा का अनावरण करेंगे। पुलिस ने मोदी की यात्रा के चलते शहर की कई प्रमुख सड़कों पर यातायात पर प्रतिबंध लगा दिए हैं और दक्षिण-पश्चिम रेलवे ने यात्रा से पहले एक ट्रेन को रद्द कर दिया है और कई ट्रेनों के समय में बदलाव किया है।

Next Story
epmty
epmty
Top