पुजारी की मंदिर के बाहर काटकर हत्या-लोगों में सनसनी

रायबरेली। मंदिर के बाहर सो रहे पुजारी को अज्ञात लोगों ने कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया। पुजारी की हत्या की जानकारी आज सवेरे उस समय मिली जब लोग रोजाना की तरह पूजा पाठ करने के लिए मंदिर में पहुंचे और उन्हें वहां पुजारी का शव पड़ा हुआ मिला। नागरिकों की ओर से दी गई सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को पुजारी के शरीर पर धारदार हथियार के निशान मिले हैं।
रविवार को रायबरेली के महाराजगंज थाना क्षेत्र के मदनखेड़ा गांव में जब सवेरे के समय ग्रामीण रोजाना की तरह पूजा पाठ करने के लिये गये तो गांव के बाहर करीब 100 मीटर की दूरी पर बने मंदिर के बाहर चारपाई पर मंदिर के पुजारी का शव पड़ा हुआ मिला। 62 वर्षीय शत्रुघ्न पाल जो गांव के ही रहने वाले थे, वह तकरीबन पिछले 30 साल से मंदिर में पूजा पाठ करते चले आ रहे थे। वह अपने घर पर ना रहकर मंदिर के बराबर में ही छप्पर डालकर रहते थे। बताया जा रहा है कि शनिवार की रात वह अपने घर से खाना खाकर मंदिर की बराबर में पड़े छप्पर के नीचे सोने के लिए चले आए थे।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने पुजारी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुजारी की हत्या से ग्रामीणों में दहशत पसरी हुई है। गांव वालों ने पुलिस से घटना के खुलासे की मांग की है।