सरकार से BJP को बाहर करने की तैयारी- CM ने गवर्नर से मांगा वक्त

सरकार से BJP को बाहर करने की तैयारी- CM ने गवर्नर से मांगा वक्त

नई दिल्ली। जनता दल यूनाइटेड एवं भारतीय जनता पार्टी के बीच बिहार में सरकार बनाने के लिए बने गठबंधन मेें तलाक के आसार अब और अधिक पुख्ता हो गए हैं।राज्य के सीएम नीतीश कुमार ने गवर्नर से मिलने का वक्त मांगा है। उधर भारतीय जनता पार्टी कोटे के सभी मंत्री सरकार से निकाले जाने से बचने को संभावित तलाक को लेकर अपने इस्तीफे गवर्नर को सौंपने की तैयारी में लग गए हैं।

मंगलवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 5 साल बाद एक बार फिर से गठबंधन के मामले में पाला बदल की अपनी गतिविधियों को और अधिक तेज कर दिया है। भारतीय जनता पार्टी के साथ चल रही तकरार के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अब राज्यपाल फागू चौहान से मिलने का समय मांगा है।

जानकारी मिल रही है कि मुख्यमंत्री जनता दल यूनाईटेड के कुछ नेताओं के साथ राजभवन जा रहे हैं। मुख्यमंत्री और गवर्नर की भेंट के चलते पुलिस की ओर से राजभवन के इर्द-गिर्द बैरिकेडिंग कर दी गई है और वहां पर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया है।

उधर बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद की अगुवाई में भारतीय जनता पार्टी कोटे से सरकार में शामिल सभी मंत्रियों की ओर से गवर्नर को अपने इस्तीफे सौंपने की तैयारी शुरू कर दी है। गवर्नर को इस्तीफे सौंपने के लिए भाजपा कोटे के सभी मंत्री डिप्टी सीएम के घर पर पहुंचना शुरू हो गए हैं।

जनता दल यूनाइटेड एवं भाजपा के बीच चल रही तलाक के कागजातों पर दस्तख्त करने की गतिविधियों के बीच कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान ने कहा है कि मौजूदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य में नई सरकार के लिए होने वाले महागठबंधन में सीएम बने रहेंगे। इस बाबत सब कुछ तय हो चुका है।

Next Story
epmty
epmty
Top