जम्मू-कश्मीर में पहले चरण के चुनाव की तैयारियां हुई पूरी
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए बुधवार को होने वाले मतदान की तैयारियां पूरी कर ली गयी है।
पहले चरण में सात जिलों में फैले 24 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा। इनमें जम्मू संभाग में आठ और दक्षिण कश्मीर में 16 निर्वाचन क्षेत्र शामिल हैं। यहां के कुल 23.27 लाख मतदाता 219 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। मतदान सुबह 07.00 बजे शुरू होगा और शाम 18.00 बजे समाप्त होगा।
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक चुनावों के लिए व्यापक व्यवस्था की गई है। मतदाताओं , खासकर युवा और पहली बार मतदान करने वालों की भागीदारी को प्रोत्साहित करने पर विशेष ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। सुचारू और शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के लिए बहु-स्तरीय सुरक्षा प्रबन्ध किए गए है। दूसरे और तीसरे चरण का मतदान क्रमशः 25 सितंबर और 01 अक्टूबर को होगा। मतों की गिनती 08 अक्टूबर को होगी।
पहले चरण के प्रमुख उम्मीदवारों में कांग्रेस कार्यसमिति सदस्य गुलाम अहमद मीर, पीडीपी की इल्तिजा मुफ्ती (पार्टी प्रमुख महबूबा मुफ्ती की बेटी), माकपा नेता मोहम्मद यूसुफ तारिगामी, पीडीपी युवा नेता वहीद पारा, पूर्व सांसद और नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता हसनैन मसूदी, वरिष्ठ एनसी नेता सकीना इटू, भाजपा नेता सोफी यूसुफ, पूर्व जमात-ए-इस्लामी सदस्य तलत मजीद, स्वतंत्र उम्मीदवार जीएम सरूरी, भाजपा की सुश्री परिहार और एनसी के सज्जाद किचलू शामिल हैं।
कश्मीर में बड़ी संख्या में स्वतंत्र उम्मीदवार हैं, मुख्य मुकाबला कट्टर प्रतिद्वंद्वी एनसी और पीडीपी के बीच है। वहीं जम्मू में लड़ाई मुख्य रूप से भाजपा और कांग्रेस के बीच है। पांच अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 के निरस्तीकरण और राज्य को केंद्र शासित प्रदेश में बदलने के बाद यहां पहली बार विधानसभा चुनाव हो रहा है। जम्मू-कश्मीर में पिछला विधानसभा चुनाव 2014 में हुआ था और भाजपा एवं पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के बीच गठबंधन सरकार बनी थी। वर्ष 2018 में भाजपा के समर्थन वापस लेने के बाद यह सरकार गिर गयी थी।