तिहाड़ को APP नेताओं से भरने की तैयारी- अब आई मटियाला MLA की बारी

तिहाड़ को APP नेताओं से भरने की तैयारी- अब आई मटियाला MLA की बारी

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल समेत कई नेताओं को दिल्ली शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार करके तिहाड़ भेज चुकी प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने अब मटियाला विधायक के ठिकानों पर छापा मार कार्यवाही की है। आम आदमी पार्टी की ओर से प्रवर्तन निदेशालय की इस कार्यवाही को लेकर सवाल उठाए गए हैं।

शनिवार को प्रवर्तन निदेशालय की ओर से आम आदमी पार्टी के एक और नेता के ऊपर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। प्रवर्तन निदेशालय की टीम शनिवार की सवेरे मटियाला से आम आदमी पार्टी के विधायक गुलाब यादव के ठिकानों पर रेड करने के लिए पहुंची है।

मटियाला विधायक के ठिकानों पर किस मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा यह छापामार कार्यवाही की जा रही है, फिलहाल इसका पता नहीं चल पाया है।

उधर आम आदमी पार्टी ने मटियाला विधायक के यहां की जा रही छापामार कार्यवाही को लेकर केंद्रीय जांच एजेंसी पर सवाल उठाए हैं, आम आदमी पार्टी ने कहा है कि प्रवर्तन निदेशालय द्वारा आम आदमी पार्टी को टारगेट करके की जा रही कार्यवाही से यह बात साफ हो चली है कि केंद्रीय जांच एजेंसी केंद्र सरकार के इशारे पर काम कर रही है, जिससे विपक्ष का कोई भी नेता केंद्र सरकार के खिलाफ अपनी आवाज को बुलंद नहीं कर सके।

आम आदमी पार्टी ने कहा है कि 2 दिन पहले ही आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार किया है, अब हमारे विधायकों को टारगेट किया जा रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top